क्या सम्राट चौधरी के लिए भी काम करेगी बीजेपी के फायर ब्रांड नेता की भविष्यवाणी? इन्हीं की नारेबाजी के बाद पीएम बने थे नरेन्द्र मोदी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना साल 2013 जब देश के साथ-साथ बिहार में भी लोकसभा चुनाव 2014 की सियासी तैयारियां शुरू हो चुकी थीं। तब ये तय नहीं हुआ था कि NDA यानी बीजेपी का पीएम चेहरा कौन होगा। हालांकि तब पीएम नरेंद्र मोदी रेस में आ चुके थे। यही वो दौर था जब नीतीश कुमार भी नरेंद्र मोदी के चेहरे को लेकर NDA से नाता तोड़ चुके थे। इससे काफी पहले 2012 में ही गिरिराज सिंह ने कह दिया था कि नरेंद्र मोदी ही सबसे बेहतर पीएम उम्मीदवार हैं। बिहार के इस नेता की बात पर सितंबर 2013 में मुहर भी लग गई थी और बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को अपना पीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया था। उसके बाद 2014 के नतीजे क्या हुए, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। अब कुछ ऐसी ही बात गिरिराज सिंह ने फिर कही है।

बेगूसराय में दो दिन पहले बीजेपी के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बेगूसराय के दिनकर भवन में हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार को भी यूपी में योगी जैसा सीएम चाहिए। गिरिराज ने कहा कि बिहार जैसे राज्य को भी योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री की जरूरत है। जो मंदिर से माइक हटवाए तो मस्जिद से भी माइक हटवाने का काम करे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है। गिरिराज सिंह ने इस दौरान ये भी कहा कि बेगूसराय में जिलाधिकारी ने एक समुदाय विशेष के लिए सड़क को छोड़ दिया। अगर बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री होगा तो सारा काम होगा। सभी के लिए काम होगा।

इसी बीच गिरिराज सिंह ने ये बयान दिया कि जब से सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है, तभी से ‘बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो’ का नारा लगने लगा है। इस दौरान गिरिराज सिंह ने मंच से खुल कर कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री के तौर पर जनता की तरफ से सम्राट चौधरी का नाम कहलवाया गया है। हालांकि 2012-13 में ये कहा जाता था कि गिरिराज के मुंह से निकली पीएम मोदी की उम्मीदवारी की बात एक संयोग भर थी। अब देखना है कि 2025 में भी गिरिराज की ये बात संयोग निकलती है या सच?

Share This Article