श्रीमद् भागवत कथा 7 मई से 13 मई तक,रेलवे लोको सामुदायिक भवन से निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा।

Patna Desk

 

भागलपुर के रेलवे परिसर स्थित रेलवे लोको सामुदायिक भवन में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं एवं कन्याओं ने हिस्सा लिया जहां पंडितों द्वारा पवित्र गंगाजल कलश में भरवाया गया कलश शोभायात्रा के साथ ही इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया, गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा को शीतला स्थान के दिनेश्वर धाम मंदिर ले जाया गया फिर गंगाजल भरकर मिरजानहाट चोंक, बबरगंज, अलीगंज, बाल्टी कारखाना चौक, गुरहट्टा चौक होते हुए रेलवे कॉलोनी के लोको सामुदायिक भवन में पहुंचा। गौरतलब हो कि यह श्रीमद् भागवत कथा एक सप्ताह तक चलेगा जो 7 मई से प्रारंभ होकर 13 मई को समाप्त होगा वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति लगी हुई है आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव सुमन ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस भागवत कथा को सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आए और इसका श्रवण कर अपने यश को बढ़ाएं। भागवत कथा कुर्ते को शाम 4:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।

Share This Article