इनर व्हील क्लब ऑफ पटना का प्रशिक्षण तथा रोजगार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने पीपी उषा सिन्हा के मार्गदर्शन में एक बहुत ही अनूठा प्रोजेक्ट किया, उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काफी लंबे समय तक काम किया था। यह परियोजना सरकारी कोष से प्रायोजित थी और इसका प्रमुख लक्ष्य जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना था।

 

इसके परिणामस्वरूप इस परियोजना के तहत एक कुष्ठ आश्रम में चप्पल बनाने की मशीन लगाई गई है। आश्रम के लोग जो कभी भीख मांग कर जीवन यापन करते थे, अब एक कौशल सीख रहे हैं और चप्पल बेच रहे हैं, और वे बहुत खुश हैं। IWC ने इसके साथ सहयोग किया और उन्हें चप्पल के लिए कच्चे माल की आपूर्ति की.

 

उन्हें मशीन का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया, और जब भी उन्हें जिस किसी भी चीज की आवश्यकता हुई उन्हें पूरा किया ,उनका मार्गदर्शन किया। यह अपनी तरह का अनूठा प्रयास है क्योंकि इससे एक व्यक्ति के बजाय पूरे परिवार को लाभ होता है।

 

क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमैन डॉ. रीता झा ने मशीन का उद्घाटन किया। इस नेक कार्य में क्लब की अध्यक्षा स्वेता झा , पीपी पूनम अग्रवाल, नीवा प्रसाद ,सुचित्रा कुमारी तथा कई अन्य सदस्याओं ने भी अपना सहयोग दिया।

 

Share This Article