खुले में मांस मछली बेचने वाले दुकानदारों को हटाने पहुंची नगर निगम टीम के साथ दुकानदारों ने की हाथापाई।

Patna Desk

 

भागलपुर के तिलकामांझी स्थित मेडिकल कॉलेज रोड के पास सड़क किनारे खुलेआम दुकानदार मांस मछली बेचते हैं जबकि कई बार नगर निगम ने इस तरफ खुले में मांस मछली बेचने से मना किया है इसी बाबत अतिक्रमण शाखा प्रभारी अपने दल बल के साथ वहां पहुंचकर सभी मांस मछली लगाने वाले दुकानदार को जगह खाली करने की बात कही और नहीं हटाने पर एक मछली दुकानदार के मछली को पैरों से जोरदार झटके के साथ पूरी मछली को रोड पर फेंक दिया इतना होते ही वहां के सभी दुकानदार अतिक्रमण शाखा प्रभारी पर टूट पड़े और हाथापाई भी शुरू कर दी, देखते ही देखते मामला काफी बिगड़ने लगा।अतिक्रमण शाखा प्रभारी शंकराचार्य उपाध्यक्ष वर्ल्ड ट्रेड लाइसेंस शाखा प्रभारी देवेंद्र वर्मा दो सुरक्षा गार्ड के साथ खुले में मांस मछली बिक्री करने वाले दुकानों को हटाने के लिए वहां पहुंची थी। एक तरफ जहां अतिक्रमण शाखा प्रभारी शंकराचार्य ने बताया कि मछली दुकानदार अपने तीन बेटे के साथ आक्रोशित हो गए और हसुआ व चाकू लेकर मुझे मारने की कोशिश करने लगे मैं किसी तरह हेलमेट से जान बचाया मौके पर सुरक्षा गार्ड को भी इन लोगों ने घायल कर दिया वहीं दूसरी ओर दुकानदार का कहना है हम लोगों को पहले जगह दे दिया जाए तभी यहां से हटाया जाए और मछली को पैर से जोरदार ठोकर मारकर रोड पर क्यों फेंका वही इस मामले को लेकर भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा पहले जगह देंगे उसके बाद इन लोगों के दुकान को हटाया जाएगा हमने पहले भी मंसूरगंज की जमीन पर दुकान लगाने का परमिशन देने की बात कही है जल्द इसे चालू किया जाएगा मछली दुकानदारों को भी धैर्य से काम लेना चाहिए, हंगामा हल नहीं है।

Share This Article