मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनिया चौराहा विश्वकर्मा मंदिर के पीछे आम के बगीचे में संचालित जुआ के अड्डे पर पैसे के विवाद में दो जुआरियों के बीच विवाद व मारपीट हुए . इसी दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दिया. इस फायरिंग के दौरान गोली लगने से पुरानीगंज निवासी प्रवीण शर्मा घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मनिया चौराहा विश्वकर्मा मंदिर के पीछे आम के बगीचे में पिछले कई दिनों से जुआ का अड्डा संचालित हो रहा है. जहां पर क्षेत्र के अपराधी, असमाजिक तत्व व जुआरी जुआ खेलने के लिए जुटते है. बुधवार को भी वहां पर जुआ का खेल चल रहा था. जुआ के अड्डा पर ही पुरानीगंज निवासी रामचंद्र शर्मा का पुत्र प्रवीण शर्मा का बीचागांव निवासी गोलू,से पैसे के लेन-देन में विवाद हो गया. पहले तो गोलू व उसके सहयोगियों ने प्रवीण के साथ मारपीट किया और उसके बाद उसके सीने के नीचे बीचो-बीच गोली दाग दी. जो सीने में लगा और पीछे पीठ की ओर से निकल गया. गोली चलने के बाद वहां भगदड़ मच गया और सभी जुआरी भाग गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. इलाजरत प्रवीण ने बताया कि वह पास में ही खड़ा था. गोलू, शाका और किसन ने उसे बुलाया और गोली मार दिया. घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस पहुंची और छानबीन किया. जहां पर ताश के पत्ते बिखरे पड़े थे. जबकि एक मोटर साइकिल भी घटना स्थल से कुछ दूरी पर लावारिश अवस्था में मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. इधर मुंगेर सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। गोली मारने के कारणों का पता किया जा रहा है । जानकारी के अनुसार गोलू कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर से था।