भागलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 13 मई को इस वर्ष के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर भागलपुर में आयोजित किया गया इस राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुपेश देव जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ज्योति कुमारी के अलावे कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलन कर किया, उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कोट के न्यायिक पदाधिकारी शहर के गणमान्य चिकित्सक अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे, वही उद्घाटन सत्र कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन रमन कर्ण कर रहे थे। आज के इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए भागलपुर में 18 नवगछिया में 06 और कहलगांव में 02 कुल 26 बेंच बनाकर केसों का निष्पादन किया गया, इस बार 28000 नोटिस भी दिए गए थे साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव जागरूकता रथ भी निकाली गई थी जिससे कि केसों का निष्पादन ज्यादा से ज्यादा हो सके।
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत विवादों को समझौते के माध्यम से निशुल्क सुलझाने के लिए एक वैकल्पिक मंच है, आज बिजली, अनुमंडल राजस्व, सिविल, पारिवारिक, पानी ,एक्सीडेंटल, बैंक संबंधी, श्रम संबंधी, ट्रैफिक चालान संबंधी कई केसों का निष्पादन किया गया।वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि उच्चतर न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आलोक में राष्ट्रीय लोक अदालत में भागलपुर में काफी वादों का निष्पादन हो रहा है और इस बार उम्मीद है पिछले साल से भी ज्यादा केसों का निष्पादन होगा जितने भी पक्षकार हैं वह पहुंचकर अपने केसों का निष्पादन कराने में लगे हुए हैं वही न्यायालय से लेकर प्रशासन तक इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कर रही है।