मुजफ्फरपुर में इन दिनों अगलगी की घटना में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है, किसी न किसी क्षेत्र में आए दिन अगलगी की घटना सामने आती रहती है, वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवारा गांव गांव की है, जहा रविवार देर तेज आंधी तूफान के बीच एक मवेशी के बथान में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली। बथान में बंधे मवेशियों को बचाने के दौरान किसान गजेंद्र सिंह जिंदा जल गए। आग बुझने के बाद किसान की मौत की जानकारी लोगों को हुई। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। चारों ओर चीख-पुकार मची थी। इस अगलगी की घटना में कई घर जलकर राख हो गए जबकि लाखों की संपत्ति भी जल गई.
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद लोगो के सहयोग से कई पंपसेट चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आंधी के बीच बारिश भी होने लगी. लेकिन आग नहीं बुझी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, वही ग्रामीणों और दमकल की टीम के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की करवाई में जुटी।