खुले में अगर कचरा फेंक रहे हैं तो हो जाएं सावधान, नगर निगम कर सकती है आपको दंडित।

Patna Desk

 

भागलपुर,खुले में अगर कचरा फेंक रहे हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि नगर आयुक्त ने नया फरमान जारी कर दिया है उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर दुकानदार या कैटरर्स चौक चौराहे पर खुले में कचरा फेंकते हैं या भोज में बने खाद्य पदार्थों को फेंकते हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई करते हुए कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी साथी उस पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया जाएगा वहीं उन्होंने आज नगर निगम प्रसाल में सभी वार्ड के साफ सफाई कर्मी अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की और उसमें सख्त हिदायत दिया गया है कि अब कचरा समय पर उठाएं और सुनिश्चित जगह पर ही उसे डंपिंग करें अन्यथा ऐसे कर्मियों को भी दंडित किया जाएगा और अन्य दुकानदार एवं कैटरर्स अगर खुले में कचरे को चौक चौराहों के बीचो बीच अगर फेंकते हैं तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी और आर्थिक दंड भी देना होगा।

Share This Article