मनरेगा अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन में नवचयनित मेटों के प्रभावी उपयोग हेतु जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

Patna Desk

 

बुधवार को उप विकास आयुक्त कैमूर डॉ गजेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन में नवचयनित मेटों के प्रभावी उपयोग हेतु जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। विभागीय निर्देश के आलोक में दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17 एवं 18 मई को किया जाना है। जिला स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रखंड स्तर पर दिनांक 19 से 25 मई 2023 तक की अवधि में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होना है। इस दौरान मनरेगा मेटों को उनके कार्य, कर्तव्य एवं दायित्वों की जानकारी दी गई। साथ ही मनरेगा से संबंधित जानकारी , मनरेगा योजना के मुख्य लक्ष्य एवं कार्यान्वयन में शामिल मुख्य धारक, मनरेगा संबंधी वैधानिक प्रावधान ,मनरेगा में होने वाले कार्य और मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनरेगा से संबंधित तकनीकी जानकारी यथा जॉब कार्ड, मनरेगा में आवेदन, मस्टर रोल, कार्यमापी के विभिन्न तथ्यों इत्यादि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। जिला में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रम विभाग के पदाधिकारी द्वारा श्रम पोर्टल पर श्रमिकों के निबंधन एवं राज्य राज्य सरकार द्वारा प्रदत श्रमिकों के हकदारियों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनियुक्त मेटों के अलावा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी पीटीए सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।

Share This Article