औरंगाबाद में आपसी विवाद में लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधेड़ की मौत की घाट उतार दी गई है। जबकि दो लोग खून से लहू लुहान हो गए हैं। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के बालूगंज मुहल्ला की है। मृतक अधेड़ की पहचान 45 वर्षीय अधेड़ रामजी यादव के रूप में की गई है। जो दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पांच माली टोला का रहने वाला था। जबकि जख्मियों में उसी मुहल्ला निवासी धनंजय कुमार व राजू कुमार शामिल है।
जिनका इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि बच्चों की खेल खेल सी मामूली से विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडा चली। जिसमें एक अधेड़ समेत तीन लोग खून से लहूलुहान हो गए। जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए अध्ययन को रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान ही रात में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम सी मच गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है।