भागलपुर।वायु प्रदूषण जनित रोगों से हर साल 70 लाख से ज्यादा आदमी समय से पहले काल के गाल में समा जाते हैं। खतरा बड़ा है, लेकिन उपाय कम किए जा रहे हैं। कमोवेश उसी तरह के वायु प्रदूषण में धूल की चादर भागलपुर में कहलगांव एनटीपीसी से निकले राख के ढेर से उड़ रहा है।
पिछले दिनों कोलकाता की जांच टीम इलाकाई सर्वे पर आई थी। प्रति वर्ष आती है और आती रहेगी। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। एनटीपीसी कहलगांव के प्रबंधन भी अपने राख के ढेर से धूल भरी आंधी को लेकर चिंतित हैं। लेकिन पिछले 25 वर्षों से बन रहे राख के ढेर का इस्तेमाल मुक़म्मल तौर पर नहीं हो पाई है।