मुखिया पति हत्या मामले में दो गिरफ्तार , चुनावी रंजिश में हुई थी मुखिया पति की हत्या।

Patna Desk

 

भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां मुखिया पति हत्या मामले में भोजपुर पुलिस ने दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है। बताते चले कि विगत 14 मई को सुबह बभंगानवा के मुखिया अमरावती देवी के पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव गांव के एक मामले में पंचायती करके थाना कृष्णागढ़ से वापस अपने बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, इसी क्रम में इटाहना मोड़ के पास से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराध कर्मियों द्वारा पीछे से गोली मार दिया गया। गोली लगने से मोटरसाइकिल से मुखिया पति गिर गए जिसके बाद अपर्धियों द्वारा पास जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया गया। गोली लगने से घटनास्थल पर ही मुखिया पति की मौत हो गई थी एवं घटना में सनलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठन टीम के द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी तथ्यों के अनुसंधान करते हुए उक्त घटना में संलिप्त दो अभियुक्त को चयनित किया एवं घटना में शामिल अपराधी के गमछा को घटनास्थल से थोड़ी दूर पर बरामद किया।जिसके बाद टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ रॉकी को गांगी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।गठित टीम के द्वारा राकेश कुमार उर्फ रॉकी से पूछताछ की गई तो स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि दो-तीन दिनों तक महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव का रेकी कर रहा था एवं इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक हथियार को पवन कुमार के घर से बरामद किया गया।वहीं भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वर्तमान में किया अनुसंधान में यह पता चला है कि यह घटना पूर्व में हुए चुनावी रंजिश को लेकर हुई है, जो पूर्व मुखिया एवं उनके पट्टीदारों के द्वारा किया गया। बताते चलें की मुखिया अमरावती देवी को पिछले वर्ष होली के दिन भी गोली मारी गई थी जिसमें तेज प्रताप यादव अभी भी जेल में है।

घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है तथा अपराधियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय से इस्तेहार निर्गत की जा चुकी है साथी जल्द सभी फरार अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, चार खोखा, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जब्त की गई।

Share This Article