लापरवाही के कारण रफीगंज के एक गांव में पलँग और दीवाल के बीच फंस कर 6 महीने के नवजात शिशु की हुई मौत।

Patna Desk

 

पलंग और दीवार के बीच फँस के 6 महीने के नवजात बच्चे की तड़प तड़प कर मौत हो गई।बताया जाता है कि 22 मई को उसी घर मे तिलकोत्सव कार्य है उसी को लेकर घर में हर्ष का माहौल व्याप्त था।बीते रात घर मे कुछ मेहमान आये हुए थे इसी में लोग बात चीत में व्यस्थ थे।जबकि 6 महीने के नवजात बच्चें की माँ भी उस समय रात का भोजन करने चली गई थी।तभी वह नवजात बच्चा पलंग और दीवाल के बीच मे गिर कर फंस गया।जिससे उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई।पता तब चला जब घर के ही एक सदस्य संजीत कुमार कमरा में दुलारते हुए बच्चें को देखने गया तो देखा कि बच्चा का पलंग और दीवाल के बीच मुड़ी नीचे और पैर ऊपर दिख रहा था।आनन फानन में बच्चे को निकाल कर घर के परिजन अस्पताल ले गयें लेकिन बच्चा मर चुका था।घटना रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के अचूकी में घटी है।

नोट-मैं पत्रकार चितरंजन कुमार आप सभी पाठकों से अनुरोध करूंगा कि अपने बच्चे के प्रति तनिक भी लापरवाही नही करें।अपने बच्चे के लिए सब काम को छोड़ कर उस बच्चे का ध्यान रखें।आज अगर बच्चा को ध्यान दिया जाता तो वह बच्चा आज अपने परिवार में हंसता खेलता रहता।अपने बच्चे के प्रति लापरवाह न बनें।

Share This Article