राजधानी पटना में युद्ध स्तर पर जारी पटना मेट्रो का काम,41 दिनों में 20 मीटर का समय तय कर रहा मेट्रो टनल बोरिंग मशीन।

Patna Desk

राजधानी पटना को मेट्रो की सौगात देने के लिए एल एंड टी कंपनी द्वारा पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट पर युद्ध स्तर पार कार्य जारी है.सात अप्रैल को सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) का बटन दबा अंडरग्राउण्ड मेट्रो प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी ,इस मेट्रो टनल बोरिंग मशीन ने 41 दिनों में 20 मीटर का सफर तय कर लिया है,दरअसल शुरूआती समय में टनल बोरिंग मशीन ने 30 दिनों में महज 3 मीटर ही बोरिंग कर पाया था।

जिसकी रफ़्तार में अब तेजी आया है ,पटना मेट्रो टनल बोरिंग मशीन से खुदाई का कार्य मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में 16 मीटर बने शॉफ्ट पर दो मशीनों को उतारा गया है जिसकी रफ़्तार में तेजी आई है ,डीएमआरसी अधिकारीयों की माने तो टनलिंग के साथ साथ लाइनिंग का काम एक साथ जारी है मिली जानकारी के अनुसार पांच महीने में टनल मोइनल हक स्टेडियम से पटना विश्व विधयालय तक 1494 मीटर की दुरी तय कर लेगा.

Share This Article