खादिमुल इंटर कॉलेज में टीसी और सर्टिफिकेट के लिए प्रबंधन कर रहा पैसों की उगाही, छात्रों ने जताई नाराजगी

PR Desk
By PR Desk

मुकेश कुमार।

पटनासिटी। कश्मीरी कोठी स्थित खादिमुल इस्लाम इंटर महाविद्यालय में छात्रों को TC व सर्टिफिकेट देने के एवज में जबरन मोटे पैसे वसूले जा रहे है। जिसको लेकर छात्र व उनके परिजनों में काफी आक्रोश है।

छात्रों का कहना था कि किसी भी महाविद्यालय में सार्टिफिकेट देने के एवज में पैसे देने का प्रावधान नही है। इस इंटर महाविद्यालय में छात्रों से सर्टिफिकेट के एवज में जबरन पैसे वसूले जा रहे है। जिसकी शिकायत सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन को लिखित आवेदन देकर किया गया है। उसके बावजूद भी इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य की मनमानी व सर्टिफिकेट देने के एवज में जबरन पैसे की उगाही की जा रही है। जहां छात्रों के परिजनों का कहना था कि इस इंटर महाविद्यालय पर अगर कोई कार्यवाही नही होती है तो मजबूरन रोड पर उतर कर इस महाविद्यालय के खिलाफ़ आंदोलन करेंगे।

Share This Article