25 मई को मुंगेर जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के अजीमगंज पंचायत में होने वाले मुखिया उपचुनाव के मद्देनजर सीआरपीएफ एसटीएफ और जिला पुलिस फोर्स के स्पेशल टास्क फोर्स ने संभाला कमान । एसपी के निर्देश पर जंगलों और पहाड़ों पे नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा कॉम्बिंग ऑपरेशन । इस पंचायत के पूर्व मुखिया और एक किसान को नक्सलियों ने उतारा थाना मौत के घाट तो वर्तमान मुखिया प्रत्याशी की जहर दे कर दी गई थी हत्या ।
दरअसल दिसंबर 2021 में मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड अंतर्गत आजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू का नक्सलियों ने मथुरा गांव स्थित घर से अपहरण कर लिया था. जिसके बाद रास्ते में उसकी गला रेतकर हत्या कर दिया था. इस मामले में डर से परिजन ने नहीं बल्कि पुलिस के बयान पर नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और साथ ही साथ बीते महीने भी नक्सलियों ने जहां किसान की हत्या कर दी, वहीं वर्तमान मुखिया प्रत्याशी जालेश्वर कोड़ा की भी अपराधियों ने जहर दे हत्या कर दी थी । जिसके बाद से ही ग्रामीण काफी डर के साए में वहां जीने को मजबूत ।
मुखिया पद के उपचुनाव में मारे गये मुखिया परमानंद टुडू की पत्नी रेखा देवी और हत्यारोपित योगेंद्र कोड़ा आमने सामने है. इस लिहाज से यह चुनाव काफी संघर्षपूर्ण और दहशत भरा है । इस कारण यहां भय मुक्त चुनाव करवाने के ले मुंगेर एसपी के निर्देश पर नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के पहाड़ों और जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभालने को ले एसटीएफ , सीआरपीएफ , कोबरा और जिला पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स को लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है । मुंगेर एसपी ने बताया की पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. नक्सल समस्या लगभग समाप्ति की ओर है. आजीमगंज पंचायत में होने वाले उप चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयारी की गयी है. नक्सलियों के हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर है.