शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में सोमवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की रोहतास जिला इकाई ने जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा तथा आगामी चुनाव में सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में वर्षों से शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है।
जिसके कारण बिहार में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है तथा इस नए नियमावली के तहत भी शिक्षकों को सिर्फ ठगने का काम किया जा रहा है। वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर देखा गया तथा संघ ने सरकार के इस नए नियमावली को पूरी तरह से नाजायज बताया। शिक्षकों का आरोप है कि सरकार इस नियमावली के तहत गुमराह करने का कार्य कर रही है तथा नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव हो रहा है। सरकार द्वारा अगर शिक्षकों की मांग मानते हुए नियमावली को वापस नहीं लिया गया तो आगे भी आंदोलन चलाया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।