कई कार्टून विदेशी शराब के साथ एक बोलेरो और एक स्कॉर्पियो समेत चार तस्कर को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।

Patna Desk

 

भागलपुर,पूरे बिहार में शराबबंदी है प्रशासनिक पदाधिकारी के कई लोग शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए एड़ी चोटी एक करते दिखते हैं लेकिन फिर भी शराब तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आते ऐसा ही कुछ मामला भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र से सामने आया है ,भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र स्थित विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर पुलिस ने अहले सुबह तकरीबन 6:00 बजे वाहन चेकिंग के दौरान जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो वह काफी तेज रफ्तार से भागने लगा और इस स्कॉर्पियो को पास देते हुए सहरसा के डीपीओ एमडीएम की गाड़ी की भी संलिप्तता देखी गई जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। जब स्कॉर्पियो की चेकिंग की गई तो उससे लगभग दो दर्जन शराब से भरी कार्टून बरामद हुई।

गौरतलब हो यह शराब तस्करी करने वाले गैंग में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया कि शराब की यह खेप झारखंड गोड्डा से सहरसा ले जाया जा रहा था, वही पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल यह है कि क्या शराब की तस्करी में डीपीओ की भी संलिप्तता है या डीपीओ की जानकारी के बिना उसकी गाड़ी से शराब ढोई जा रही है ।

सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि डीपीओ की गाड़ी भाड़े पर चलती है जबकि उस गाड़ी में डीपीओ के नेम प्लेट भी लगे हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सहरसा के रहने वाले हर्षानंद नीरज कुमार देवराज और राहुल कुमार हैं राहुल डीपीओ का ड्राइवर है, वही समोसे पूछताछ जारी है उम्मीद यह जताया जा रहा है कि यह बड़े सरगना का काम है।

Share This Article