एनसीसी संगठन कैडेटों को केवल जवान एवं ऑफिसर बनने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण में एक अच्छे नागरिक बनने के लिए करता है प्रेरित।

Patna Desk

 

मंगलवार को पांचवे दिन पैराडाइज पब्लिक स्कूल लालापुर कुदरा में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट के द्वारा एनसीसी, सीएटीसी थ्री कैंप का निरीक्षण किया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने बताया कि ब्रिगेडियर साहब के आने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर एनसीसी कैडेटों के द्वारा दिया गया। उन्होंने क्वार्टर गार्ड, ट्रेनिंग एरिया, फायरिंग रेंज, कुक हाउस तथा लाइन एरिया में लेआउट साफ सफाई शौचालय एवं पेयजल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर के द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि एनसीसी संगठन कैडेटों को केवल जवान एवं ऑफिसर बनने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण मैं एक अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही स्कूल डायरेक्टर संतोष कुमार को पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी में एनसीसी का शुभारंभ ब्रिगेडियर के द्वारा एनसीसी फ्लैग देकर किया गया। मौके पर मेजर शंभूनाथ सिंह, कैप्टन महेश प्रसाद, फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार, सेकंड ऑफिसर बलवंत कुमार सिंह, एनसीसी पदाधिकारी जय प्रकाश कुमार सिंह, कमलेश कुमार, जयप्रकाश रंजन, संतोष कुमार, सूबेदार मेजर उमेश कुमार, सूबेदार टेक बहादुर छेत्री, बीएचएम निशीकांत, हवलदार पप्पू पांडे, हवलदार ओमप्रकाश, सीनियर जीसीआई रेखा कुमारी, सीनियर कैडेट्स रोशन सिंह, अभिषेक कुमार, विक्की सिंह, प्रिंस राज सार्जेंट संकेत कुमार, प्रिया कुमारी समेत कई मौजूद रहें।

Share This Article