पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने बिहारशरीफ में कहा जनता के द्वारा दिए गए जनादेश को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेच दिया।

Patna Desk

 

जदयू से अलग होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं यही कारण है कि कोई भी मौका हो पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह नीतीश कुमार पर तंज कसने से नहीं चूकते हैं। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी नेता आरसीपी सिंह एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर बिहारशरीफ पहुंचे। इस दौरान बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने महागठबंधन में पीएम उम्मीदवारी को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह तय कर लें कि महागठबंधन में कितनी पार्टियां है।

महागठबंधन में जितने भी पार्टी के नेता हैं सभी अंदर ही अंदर प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं। अगर 20 पार्टियां महागठबंधन में शामिल है तो 5 साल में सभी पार्टियों के प्रधानमंत्री के कार्यकाल तीन महीने का होगा। अगर देश में इस प्रकार की सरकार बनती है तो हमारा देश गर्त में चला जाएगा। जनता दल यूनाइटेड ने बिहार के जनता के द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान किया है।

Share This Article