बिहार के सारण जिले में स्टेज शो परफॉर्मेंस के दौरान हर्ष फायरिंग में गायिका निशा उपाध्याय को गोली उसके जाँघ में जा लगी जिसका बेहतर उपचार के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ डॉक्टरों ने गायिका निशा उपाध्याय के जांघ में फांसी गोली को निकाल दिया है फिलहाल घायल गायिका निशा का उचार जार है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल हुई गायिका निशा की माने तो गाना गाने के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में 20 मिनट के बाद दर्द होने पर गोली लगने का पता चला जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में लाया गया. घायल भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने बिहार सरकार से मांग की है की शादी या अन्य कार्यकर्मों में हर्ष फायरिंग की घटनाओ पर लगाम लगाएँ. हर्ष फायरिंग फैशन बन गया है. हर्ष फायरिंग में न जाने कितने कलाकारों और अन्य लोगों को गोलियां लगी है जिससे उनकी मौत हुइ है गनीमत रही की गोली मेरे पैर में लगी वही कहीं और गोली लगती तो मेरी मौत हो सकती थी. मिली जानकारी के अनुसार घटना मामले में अबतक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है वही भोजपुरी घायल गायिका निशा उपाध्याय ने डर से अपने बुकिंग किये सारे कार्यकर्म को रद्द कर दिया है फैंस का लगातार फोन आना और हालचाल जनना जारी है !