राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की वापसी हो रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में क्या मिलेगा, क्या करना है, ये पार्टी को तय करना है। सचिन पायलट ने कहा कि मुद्दों पर मतभेद होता है और होना भी चाहिए। मैं सबसे बात करता हूं। मैंने लोगों से बहुत से वादे किए थे, उसे पूरा करना है।
इस दौरान अपनी वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले 6.5 साल से पार्टी के अध्यक्ष पद पर रहकर काम करने का मौका मिला। इस दौरान हमनें बहुत मेहनत करके पार्टी को एक मुकाम दिलाया। पायलट ने कहा कि सरकार बनाने में जिन लोगों का योगदान रहा है उनके मान सम्मान को लेकर मैंने पार्टी आलाकमान के सामने कुछ बात रखीं। उन्होंने एक स्पेस की मांग करते हुए कहा कि हमने जो वादे किए थे, उसे कैसे पूरा किया जाए इस पर चर्चा हुई है, उन्होंने बताया कि मुझे खुशी है कि मेरी बातों का आलाकमान ने संज्ञान लिया है और इसके निराकरण के लिए रोडमैप तैयार किया है, मुझे विश्वास है कि इसका समाधान जल्द ही होगा।
वहीं उनसे सवाल किया गया कि आप कब अज्ञातवास में गए, आपका क्या मकसद था? उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि सबसे पहले मैं ये बता दूं कि हम सभी दिल्ली में थे और कभी भी अज्ञातवास में नहीं थे, हम लोगों से बात कर रहे थे और घूमफिर रहे थे। मैंने कई सहयोगियों के साथ मुलाकात की और किसी के ऊपर कोई प्रतिबंध नहीं लगा था। लेकिन, हां हमारे कुछ सहयोगियों ने पुलिस से आशंकित जरूर महसूस किया। इसलिए, यह सब तालाबंदी हुआ। जब हमारी शिकायतें सुनी गई उस वक्त जिन चीजों को कहा गया कम से कम यह कहूंगा कि वह धर्मार्थ नहीं था।