शनिवार को कैमूर जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित अन्य आवास योजनाओं तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक संबंधितों को निम्न निर्देश दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृति, प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त, तृतीय किस्त का भुगतान एवं आवास पूर्णता की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 21-22 में कुल टारगेट 25087 के विरुद्ध अब तक 24747 आवासों को स्वीकृति दी गई है। जिसके विरुद्ध 24712 लाभुकों को प्रथम किस्त , 24189 लाभुकों को द्वितीय किस्त, 23517 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि उपलब्ध कराई गई है और अब तक 23576 आवास पूर्ण करा लिया गया है । इस प्रकार 1171आवास अभी पूर्णता हेतु लंबित है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा लंबित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की सहायता राशि तत्काल भुगतान करने एवं आवासों को ससमय पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत कुल 421 के विरुद्ध 421आवासों को स्वीकृति दी गई और 409 आवास को अब तक पूर्ण करा लिया गया है। शेष 12 आवासों को जल्द पूर्ण करा लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा शेष बचे आवासों को नियमानुसार शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
– मुख्यमंत्री आवास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत 15 लाभुकों को दिया गया लाभ
बैठक में उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री आवास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत 18 लाभुकों में से 15 लाभुकों को जमीन क्रय करने के पश्चात भुगतान कर दिया गया है ।भभुआ प्रखंड अंतर्गत केवल 3 लाभुक भूमिहीन शेष बच गए हैं। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अंचलाधिकारी,भभुआ से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों की सूची का निर्माण एवं आवास साफ्ट पर इसका निबंधन, स्वीकृति, किस्तों का भुगतान एवं आवास पूर्णता की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई के निर्माण हेतु कुल लक्ष्य 146 के विरुद्ध 97 इकाई हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है, जिसमें से 21 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य पूर्ण हो चुका है और 60 इकाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है।
शेष बचे 49 पंचायतों में संबंधित अंचलाधिकारी के माध्यम से भूमि चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अंचल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र भूमि चिन्हित करने एवं शेष बचे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य ससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक स्वच्छता, सभी प्रखंड समन्वयक स्वच्छता सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।