औरंगाबाद को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात, रफीगंज में चेक डैम का किया उद्धाटन

Sanjeev Shrivastava

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के पूर्व उद्धाटन और शिलान्यास की प्रक्रिया के दौरान औरंगाबाद के लोगों को सीएम नीतीश कुमार ने सौगता दिया हैं। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने औरंगाबाद के रफीगंज में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चेक डैम का उद्घाटन किया गया।

दरअसल यह चेकडैम का निर्माण रफीगंज के भदुकि कला पंचायत के चितसारी गांव में हुआ है। आपको बता दें कि इसका चेकडैम का निर्माण जलजीवन हरियाली योजना के तहत 58.96 लाख की लागत से लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा कराया गया है।

वही औरंगाबाद के चेकडैक के उद्घाटन के दौरान विभाग के कार्य पालक अभियंता ने बताया कि, इस डैम से 120 हेक्टेयर जमीन पर सिचाई करने में सहायता मिलने वाली हैं। वही इसके बन जाने से जल अस्त्र में भी बड़ी सुधार आयेगी।

Share This Article