बिहार सरकार अंतिम पंक्ति तक के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के प्रति संकल्पित है।यही कारण है कि अब जिला अस्पतालों में रविवार को भी इमरजेंसी के साथ साथ जांच की भी व्यवस्था सबों के लिए उपलब्ध हो उसके लिए निर्देश जारी किए गए।
आम तौर पर रविवार को अस्पतालों में ओपीडी बंद होने के कारण इमरजेंसी चिकित्सीय व्यवस्था तो मरीजों को मिल जाती थी।लेकिन जांच की व्यवस्था नही होने के कारण दूर दराज से आए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जांच की व्यवस्था नही होने के कारण उन्हें बाजार में महंगे दाम में जांच कराने को मजबूर होना पड़ता था।जिससे उनकी कमर टूट जाती थी।इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए आज से सरकार के निर्देश पर औरंगाबाद सदर अस्पताल में जांच की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।