संपूर्ण क्रांति दिवस पर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर एक दिवसीय महा धरना का आयोजन किया गया। इस महा धरना को संबोधित करते हुए राजद नेता मनोज यादव ने कहा कि देश में विगत 8 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछड़ों दलितों एवं वंचितों के हितों पर प्रहार करने का काम किया है।
जिसके खिलाफ 5 जून को संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नई शिक्षा जातीय गणना एवं बढ़ती महंगाई को लेकर युवा राजद द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर महाधरना दिया जा रहा है।राजद नेता मनोज यादव ने कहा केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति से सबसे ज्यादा sc.st.obc और वंचित समाज के छात्रों को होगी। केंद्र सरकार लगातार बेकाबू महंगाई रोकने और लोगों को रोजगार देने के नाम पर ठगने का काम किया है।