विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय पटना के परिसर मे किया गया वृक्षारोपण।

Patna Desk

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय पटना के परिसर में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना श्री राजीव रंजन ने वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण के दौरान उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य थीम प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या का हल है इस मौके पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा कहा गया कि वृक्ष है तो जीवन है।

प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस किस लिए मनाया जाता है ताकि हम धरती का अस्तित्व बनाए रख सकें तथा वृक्षारोपण करने का उद्देश्य है कि हम लोगों को जागरूक करें कि यदि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना है तो यह कार्य बार-बार हमें करते रहना होगा वही माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना श्री राजीव रंजन महोदय द्वारा बताया गया कि यदि पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो सबसे पहले प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना होगा इस संबंध में लोगों में जागरूकता फैलाने पर बल दिया गया माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी गण अधिवक्ता गण स्वयंसेवक पहाड़ा विधिक तथा कर्मचारियों से आवाहन किया कि अपने आसपास के लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाली हानि के बारे में जागरूक करें तथा न्यायालय परिसर एवं अपने आसपास के स्थलों को भी साफ सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त रखें वही इस मौके पर माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री अखिलेश कुमार झा माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुरविंदर सिंह मल्होत्रा माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार द्विवेदी एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी गणों द्वारा भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

Share This Article