एक गांव ऐसा भी जहां लड़की के जन्म लेने पर लगाए जाते हैं फलदार वृक्ष ।

Patna Desk

 

भागलपुर ने नवगछिया का धरहरा गाँव जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेरह साल पहले बेटी के जन्म पर पेड़ लगाने की शुरुआत की थी। 2010 में मुख्यमंत्री पहली बार यहां पहुँचे थे उस वक़्त उन्होंने धरहरा के सौरव सिंह की बेटी लवी कुमारी के नाम का पेड़ लगाया था। मुख्यमंत्री यहाँ लगातार तीन साल आये उसके बाद यहाँ के लोग बेटी के जन्म पर वृक्षारोपण करते हैं। यहाँ पहला वृक्ष लवी के नाम का था लवी तब तीन साल की थी अब वह बड़ी हो गयी है साथ ही उसके नाम पर जिस आम के पौधे को मुख्यमंत्री ने लगाया था वह फलदार और बड़े हो चुके हैं। लवी ने कहा वृक्ष का लगभग 12 वर्ष हो गया है। अभी मैं 16 साल की हो गई हूं और ग्यारहवीं में पढ़ रही हूं, मैट्रिक में मुझे 81 प्रतिशत नंबर प्राप्त हुए थे। वृक्ष सभी को लगानी चाहिए, ये थोड़ा हट कर है और यूनिक है, इससे धरहरा गांव को दूसरे गांव से डिफरेंट बनाती हैं।

 

Share This Article