पुल के ध्वस्त होने के मामले में दोषियों पर कार्रवाई का किया मांग, नीतीश कुमार का फूंका पुतला।

Patna Desk

 

जिला भाजपा कैमूर द्वारा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा जो सुल्तान गंज अगवानी घाट के बिच जो पुल बन रहा था जिसकी लागत 1750 करोड़ थी वो गंगा नदी में ध्वस्त हों गया। इतनी बड़ी राशी जो कि बिहार के जनता कि मेहनत कि कमाई थी, इस गैर जिम्मेवार सरकार में बर्बाद हो गया। भारतीय जनता पार्टी कैमूर इकाई द्वारा इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाई करने का मांग किया। जदयू और राजद के इस महाठगबंधन की सरकार जिस तरह से सुसासन और शराबबंदी की धाजिया उड़ाई जा रहीं हैं। इससे प्रतीत हो रहा हैं कि सरकार बिल्कुल विफल हैं। इस विरोध में भभुआ के एकता चौक पर बिहार सरकार नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया जिसमें भाजपा ज़िला अध्यक्ष मनोज जयसवाल जी, उपाध्यक्ष देवलाल पासवान, ओम प्रकाश गुप्ता, जिला महामंत्री संतोष खरवार, अनुपम पांडेय, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, जगतानन्द कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा राजन तिवारी , नगर अध्यक्ष महेश खरवार, चेनपुर पुर विधान सभा के सयोजक रामप्यारे ठाकुर, कृष्णा नंद तिवारी, विना श्रीवस्तव, आईटी सेल नीलेश सिंह, निशांत जयसवाल, रवि जयसवाल, अनिल गौड़, मोनू बाबा, संतोष गुप्ता, अमित टिंकल , मौला बिंद, राजन केशरी, विष्णु पासवान के साथ बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article