एडीएम महफूज आलम ने विभाग के सभी अधिकारियों को 25 जून तक श्रावणी मेला की तैयारी पुर्ण करने का दिया निर्देश।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज में चार जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ होना है |इसकी तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को दोपहर एडीएम महफूज आलम, एसडीओ धन्नजय कुमार, डीसीएलआर अन्नु कुमारी दल बल के साथ नमामि गंगा घाट व अजगैविनाथ गंगा घाट पहुंच कर जायजा लिया| इस दौरान एडीएम महफूज आलम ने सुलतानगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू, सीओ अमित राज, नगर परिषद के प्रधान सहायक राजीव रंजन सहित तमाम विभाग के अधिकारियों को श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर गंगा घाट सहित श्रावणी मेला क्षेत्र के बारे में जानकारी लेते हुए सभी को नमामि गंगे घाट एंव अजगैविनाथ गंगा घाट में बेरिकेंटिग की व्यवस्था करते हुए श्रावणी मेला क्षेत्र में शौचालय, विश्राम धर्मशाला, कच्ची कांवरिया पथ को 25 जून तक सभी कार्य पुर्ण करने का निर्देश दिया गया| वही जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार ने एडीएम महफूज आलम को कहा कि घाट चौक पर किचड़ युक्त होने पर साफ सफाई करते हुए सोन्दर्य करण की मांग किया गया एंव गंगा घाट में बेरिकेंटिग सालों भर होने की मांग करने पर जल्द कार्य होने की बात कही| वही एडीएम महफूज आलम ने मिडिया को बताया कि चार जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होना है उसी की तैयारी को लेकर गंगा घाट, कांवरिया धर्मशाला, कच्ची कांवरिया पथ का निरक्षण कर जायजा लिया गया| जो 25 जून तक श्रावणी की तमाम तैयारी पुर्ण करने का निर्देश सभी विभाग के अधिकारियों को दिया गया| और गंगा घाट में डुबने की घटना के सवाल पर कहा कि गंगा घाट में बेरिकेंटिग एंव एसडीआरएफ टीम लगाया जाएगा| जो दोबारा ऐसी घटना न होने की बात कही|इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे|

Share This Article