सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भभुआ के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा (16 जून से 30 जून तक ) अंतर्गत कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सावन कुमार ने फीता काटकर एवं प्रचार-प्रसार हेतु ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गौरतलब है कि डीएम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भभुआ प्रांगण में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अंतर्गत कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रचार प्रसार हेतु ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। पांच वर्ष तक बच्चों में डायरिया से 9 प्रतिशत बच्चों की मृत्यु होती है। जिसे की ओआरएस और जिंक की गोली से 90 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के द्वारा आमजन को उक्त से जागरूक करते हुए साफ पानी का इस्तेमाल करने, हाथ की सफाई इत्यादि करके डायरिया के प्रकोप को कम किया जा सकता है के संबंध में जागरूक करने का काम किया जाएगा। इसके साथ-साथ छोटे बच्चों को मां के दूध के साथ ओआरएस और जिंक दिया जा सकता है। यदि बच्चों में पानी की कमी यथा उल्टी, दस्त, थकान जैसे लक्षण हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श अवश्य लें। उद्घाटन के समय सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ,डीपीएम हेल्थ ,डैम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीएचसी भभुआ, संबंधित बीएचएम, बीसीएम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article