एबीवीपी ने छात्र हित के कई मुद्दों को लेकर निकाली हुंकार रैली, किया विश्वविद्यालय का घेराव।

Patna Desk

 

भागलपुर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी नीति, पार्ट वन एवं पार्ट 2 सब्सिडियरी की परीक्षा तिथि स्थ गित करने के विरोध में व सत्र नियमित करते हुए सभी लंबित परीक्षा को अभिलंब परीक्षा तिथि प्रकाशित करने की मांग को लेकर एवं शैक्षणिक अराजकता भ्रष्टाचार के खिलाफ आज विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया साथ ही विश्वविद्यालय का घेराव भी किया , इस हूँकार रैली में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ,जिसके लिए सभी छात्र व कार्यकर्ता मारवाड़ी महाविद्यालय के ग्राउंड में एकत्रित हुए वहां से आक्रोश मार्च के माध्यम से सभी छात्र विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपने समस्या का निदान करने की मांग करते दिखे ।

वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता ने कहा विश्वविद्यालय में छात्र विरोधी तिथि नहीं चलने देंगे पार्ट वन एवं पार्ट टू सब्सिडरी की परीक्षा तिथि पर विश्वविद्यालय प्रशासन विचार करें व सत्र नियमित करते हुए सभी लंबित परीक्षाओं को अविलंब परीक्षा तिथि प्रकाशित की जाए साथ ही शैक्षणिक अराजकता भ्रष्टाचार खत्म किया जाए, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की तानाशाही रवैया के कारण जो छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है उसको बचाया जा सके, वही उग्र प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं ने कहा विश्वविद्यालय को सुधारने के लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय के अधिकारियों को सुधारना होगा साथ ही कुलपति को विश्वविद्यालय में समय देना होगा अन्यथा हमलोग निरंतर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर जवाहरलाल कुलपति नहीं कुल के पतीत हैं, छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हमलोग अब बर्दाश्त नहीं करने वाले।

Share This Article