मुंबई। बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से फेमस संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें तीसरे स्टेज का एडवांस कैंसर है। छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें 8 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ, जिसके रिपोर्ट्स नेगेटिव आए. दो दिन अस्पताल में गुजारने के बाद संजय 10 अगस्त को डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए। अब माना जा रहा है वे अपने इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं. हालांकि इस मामले में संजय दत्त की तरफ से कोई बयान नहीं आया है और उनका परिवार कल इस बारे में घोषणा कर सकता है।
इससे पहले संजय दत्त ने अस्पताल से वापस लौटने के बाद से ही यह जानकारी दी थी कि वे पूरी तरह से ठीक नहीं है और उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है। उन्होंने इसके बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट के सहारे बताया कि वे काम से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे है। मेरे दोस्त और परिवार के लोग मेरे साथ हैं और मैं चाहता हूं कि मेरे चाहने वाले परेशान न हों और बेकार की कयासबाजी भी न करें। आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्दी ही लौटूंगा।
मां की कैंसर के हुई मौत
संजय दत्त की मां नरगिस दत्त की मौत भी कैंसर से ही हुई। इतना ही नहीं संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा ने भी ब्रेन ट्यूमर से लड़ते हुए जान गंवाईं। नरगिस और सुनील दत्त की जिंदगी में सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन उस वक्त तो जैसे सुनील दत्त की दुनिया ही उजड़ गई जब उन्हें पता चला कि नरगिस को कैंसर है। दुनिया के बेहतरीन डॉक्टरों से वो नरगिस का इलाज कराना चाहते थे और इसीलिए वो नरगिस को इलाज के लिए विदेश ले गए।
रिषी और इरफान की कैंसर के हुई मौत
इस साल बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेताओं रिषि कपूर और इरफान खान की मौत भी कैंसर के कारण हो चुकी है। ऐसे में संजय दत्त को कैंसर होने की खबर सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।