जीतन राम मांझी ने एनडीए का थाम लिया है। काफी दिनों से ये अटकलें चल रही थी कि मांझी महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद एनडीए में जुड़ सकते हैं। मांझी पहले बीजेपी के नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने अमित शाह से भी मुलाकात की और अब यह साफ कर दिया है कि वह एनडीए का साथ देने वाले है।
मांझी ने साफ तौर पर यह कह दिया है कि बिहार ही नहीं बल्कि कहीं भी एनडीए को जरूरत पड़ी तो हिंदुस्तान आवाम मोर्चा उनके साथ खड़ा है।
बता दे कुछ समय पहले जीतन राम मांझी और संतोष सुमन ने महागठबंधन का साथ छोड़ा और यह भी बताया कि महागठबंधन के तरफ से उन्हें उनके पार्टी को जदयू में विलय होने को लेकर दवाव बनाया जा रहा था।