पेट में काले तिल और सिर की चोट से पहचाना गया लूटेरा, पुलिस ने लूटे गए जेवरात को भी किया बरामद।

Patna Desk

 

पटना एस एन ज्वेलर्स से लूट मामले में पुलिस ने अहम कामयाबी हासिल की है आपको बता दें कि बीते 16 अप्रैल को पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक राजपथ के गांधी चौक के पास स्थित एसएन ज्वेलर्स में दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दुकानदार से 25000 और करीब 50000 के गहने लूट लिए थे जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में छापेमारी करने लगी जिसके बाद 18 मई को लूटेरा पंकज को नशे की हालत में उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे जेल भेज दिया वही गिरफ्तार पंकज के बारे में पीरबहोर थाने को जब पता चला तो उन्होंने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की वही उसने बताया की 16 अप्रैल किसान उसके साथी के साथ कुछ बदमाशों की मारपीट हो गई थी जिसमें पंकज का सीन मामूली रूप से जख्मी हो गया था और उसके बाद पंकज ने अपने साथी के साथ एस एन ज्वेलर्स पहुंच गया हालांकि रात के वक्त दुकान मालिक अपने बेटे के साथ दुकान बंद कर रहा ही था तभी पंकज साहू सहित एक अन्य लुटेरा उसके बेटे के सर पर पिस्टल सटा देता है और दुकान में रखे 25,000 कैस और करीब 50000 के गहने लेकर फरार हो जाता है हालांकि पुलिस दूसरे लूटेरा को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Share This Article