मोतिहारी में पेट्रोल पंप व उनके कर्मियों पर लगातार हो रहे हमले व लूट को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों की आपात बैठक।

Patna Desk

 

मोतिहारी में पेट्रोल पंप व उनके कर्मियों पर लगातार हो रहे हमले व लूट से आजिज आज जिले भर के पेट्रोल पंप संचालकों की एक आपात बैठक स्थानिय एक होटल में सम्पन्न हुई जहां ये सर्ब्सम्मति से निर्णय हुआ कि अगर 36 घंटो के अंदर पेट्रोल पम्प कर्मी की हत्यारो की गिरफ्तारी नही होटी है और उन्हें सुरक्षा प्रदान नही किया जाता है तो वे लोग चरण बढ़ आंदोलन को मजबूर होंगे और जिले भर के पेट्रोल पम्पो पर अनिश्चितकालीन बंदी कर दिया जाएगा । जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप संचालक हिमांशु सिंह ने बताया कि हमलोग सबसे ज्यादा टैक्स पेयी लोग है और लाइफलाइन है ।और जब हमलों ही सुरक्षित नही रहेंगे ,और हमारा सबसे महत्वपूर्ण यूनिट पर लगातार हमले होंगे तो हम क्या करेंगे ।जिस प्रकार 90 के दशक में सैकड़ो लोगो ने अपना ब्यापार बंद कर बाहर चले गए ठीक वैसी ही परिस्थिति आज हो गयी है । अगर सरकार हमारी मांगो को नही मानती है तो एसोसिएशन ने ये निर्णय लिया है कि हमलोग पहले चरण में 12 घंटे के लिए अपना अपना पेट्रोल पम्प बैंड रखेंगे और उसके बाद भी अगर हत्यारों और लूटेरों की गिरफ्तारी नही होती है तो हमलोग इस जिले का लाइफलाइन अनिश्चित काल के लिए बंद करने को मजबूर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार और यहां के प्रसाशन की होगी।

यहां हम आपको बता दे कि पिछले दिनों डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सरोतार गाँव स्थित एक पेट्रोल पंप पर अज्ञात अपराधियों ने लूट के दौरान नोजल मैन की हत्या कर दी थी और कल जिले में लगातार पेट्रोल पंप पर लूट की घटनाएं घटित हो रही है जिसके कारण पम्प संचालकों ने अब आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय ले लिया है ।जिसका परिणाम है कि इन लोगो ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है ।

Share This Article