औरंगाबाद में एक ट्रक भरकर मवेशी तस्करों में मवेशी को तस्करी के लिए ले जा रहे थे जिसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया है मवेशी लदे ट्रक को नगर थाना क्षेत्र के आेवरब्रीज से पकड़ा गया है। वहीं चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जिससे पुलिस पुछताछ कर रही है। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनमें गया जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के बैकपुरा निवासी शहील खान, चेरकी खाप गांव निवासी अयूब खान शामिल है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मवेशी लदे ट्रक को पकड़कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया है। मवेशियों को देवकुंड गौशाला भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
ट्रक में क्रुरता पूर्वक 40 से ज्यादा गायों को लादा गया था। जिसमें दो की मौत हो चुकी है। उक्त मवेशियों को कुटुम्बा प्रखंड के संडा से लादा गया था। मवेशियों को कहां ले जाया जा रहा था, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। रात में ही मवेशियों को उनके ठिकाने पर पहुंचाने की तैयारी तस्करों द्वारा की गई थी, लेकिन इसकी गुप्त सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लग गई।
सूचना के फौरन बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर थाना क्षेत्र के आेवरब्रीज आधी रात को पहुंचे और मवेशी लदे ट्रक को पकड़ लिया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई। बताते चलें कि दो दिन पहले ही दाउदनगर थाना क्षेत्र के भखरूआ चौक से एक दूध वाहन लिखे ट्रक व पिकअप से मवेशियों को पकड़ा गया था।