रोहतास जिले के डेहरी नगर स्थित अदरी देवी मेमोरियल अस्पताल में शनिवार को एक इलाजरत महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व डेहरी नगर थानाक्षेत्र के बाबूगंज निवासी कंचन देवी के यूट्रेस का ऑपरेशन अदरी देवी मेमोरियल अस्पताल में किया गया था। जहां इलाज के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा गलत ब्लड ग्रुप का खून मरीज को चढ़ा दिया गया। कंचन देवी का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव था लेकिन लापरवाही के कारण अस्पताल प्रबंधन द्वारा कंचन देवी को बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप शरीर में चढ़ा दिया गया। जिससे महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तथा अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। आनन-फानन में बीमार महिला को परिजनों ने नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने कंचन देवी को गलत ब्लड ग्रुप का ब्लड चढ़ाने की बात कही गई। वहीं महिला की स्थिति को बिगड़ते देख नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों ने भी महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बीमार महिला को वाराणसी में भर्ती करा दिया। लेकिन ईलाज के दौरान हीं महिला की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए मृतक महिला कंचन देवी के परिजनों ने डेहरी के अदरी देवी मेमोरियल अस्पताल पहुंचकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया एवं लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की माँग करने लगे। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची डेहरी नगर थाने की पुलिस ने हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों को समझाने बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन परिजन अस्पताल और डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। बता दें कि कंचन देवी के तीन मासूम बच्चे हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।