बिजली गुम होते ही प्रधान- डाकघर का सभी कार्य हो जाते हैं ठप्प,आम लोग परेशान।

Patna Desk

 

भागलपुर से एक अहम खबर है जहां सरकारी बिजली गुम होने से डाकघर के विभागीय सहित आम लोगो से जुड़े संबंधित सभी कार्य तबतक ठप्प रहते हैं,वहीं आम लोग भी कई घंटों तक लाइन में अपने कामों को लेकर खड़े रहते हैं लेकिन भागलपुर के प्रधान डाकघर में बैठे सभी सक्षम अधिकारी का इस पर कोई संज्ञान नहीं है मामला भागलपुर के प्रधान डाकघर का है जहां बिजली गुम होते ही प्रधान डाकघर का कार्यालय अंधेरा‌ में छा जाता है और आम लोग कई घंटों तक परेशान हो जाते हैं वहीं डाक-कर्मी बिहार सरकार के बिजली आने का इंतजार करते रहते हैं, जबकि लाखों की लागत से तैयार सोलर प्लांट एवं जेनरेटर धूल फांक रही है,सोलर प्लांट एवं जेनरेटर रहने के बाबजूद प्रधान डाकघर का सभी काम बिहार सरकार के राम भरोसे बिजली पर है, बताया जा रहा है कि प्रधान डाकघर में कई महीनों से जनरेटर में खराबी आ जाने से रोजदिन की ये परेशानी है,बाबजूद अधिकारी ठीक करने के बजाय मुँह फेरे हुए हैं वहीं आए दिन आम लोग लाईन में लगकर कई घंटों तक लोग परेशान रहते हैं जबकि भागलपुर के प्रधान डाकघर में डाक महा-अध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र ,डाक अधीक्षक,पोस्टमास्टर सहित सक्षम अधिकारी एक ही परिसर में पद‌ पर मौजूद हैं लेकिन संबंधित मामले को कोई भी सक्षम अधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहे हैं वहीं कार्यालय में बिजली की आँख मिचौनी से संबंधित मामले को पूछे जाने पर वरीय अधिकारी साफ तौर पर बोलने से जहां इंकार किया वहीं कैमरे से बचना चाहते हैं।

Share This Article