गर्मी के चलते पटना के सभी स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियों की तारीख, जानिये अब कब खुलेगा स्कूल।

Patna Desk

बिहार की राजधानी पटना में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के चलते पटना जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियां अब बढ़ा दी गई हैं। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 28 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम चंद्रशेखर ने शनिवार की देर शाम आदेश जारी किया है।

बता दे इससे पहले 19 से 24 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था। वही गर्मी से राहत न मिलता देख स्कूलों को बंद रखने की डेट बढ़ा दी गई है। आदेश के मुताबिक, 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी चंद्रशेखर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजधानी पटना में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का प्रतिबंध रहेगा। ये आदेश 26 जून से लागू होगा और 28 जून तक प्रभावी होगा। जिलाधिकारी के इस आदेश को जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को लागू करना होगा। इधर, 29 जून को बकरीद की सरकारी छुट्टी है। इसके चलते स्कूलों के खुलने पर 30 जून शुक्रवार को फैसला किया जाएगा।

Share This Article