आओ गांव चले नाम प्रोजेक्ट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया शुरू, होगा लोगों का निशुल्क इलाज।

Patna Desk

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा पूरे देश में 25 जून से “आओ गांव चले” नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया गया। जिसमें छोटे शहरों, गांवों या बड़े शहरों की आईएमए शाखाएं आसपास के ग्रामीण इलाकों में एक गांव का चयन कर उसे स्वास्थ्य उन्मुख सेवाओं के लिए गोद लेंगी। जिसमें आईएमए के डॉक्टर गांव के लोगों को नि:शुल्क इलाज करेंगे। इसी क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भभुआ ( कैमूर) शाखा ने कैमूर जिले के रामगढ प्रखंड स्थित अकोढी गांव को गोद लिया है । जिसकी शुरूआत आज एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर किया गया । चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विकास उपायुक्त डाॅ गजेंद्र सिंह ने किया । शिविर मे लगभग 450 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया। शिविर मे निःशुल्क खून जांच, इसीजी , एवं टीकाकरण भी किया गया।

– हर माह लगाया जायेगा अकोढी में कैंप

आईएमए कैमूर शाखा द्वारा गोद लिए गए गांव ‘ अकोढी ‘ में हर माह कैंप लगाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर गांव के मरीजों का मार्गदर्शन भी किया जाएगा। इस परियोजना को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन सरकारी अस्पतालों और स्थानीय सेवा संगठनों की मदद लिया गया । ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण, खुन की कमी, बाल रोग, मौसमी बीमारियों, विषाणु जनित रोग के अलावा विशेष रूप से महिला रोग एवं माहवारी संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता का अभाव है। इसलिए प्राथमिक उपचार और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के बारे में शिक्षित करने के लिए डॉक्टर ग्राम स्तर पर काम करेंगे।

आजकल छोटे-छोटे गाँवों से बहुत से लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों और उनकी समस्याओं के इलाज के लिए शहरों में आते हैं। जिनके लिए महंगा इलाज एक बड़ी चुनौती है इसलिए यह अभियान आने वाले दिनों में गांवों के लिए वरदान साबित होगा।

शिविर मे शामिल आईएमए के जिला अध्यक्ष डाॅ डीके सिंह, जिला सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ राजनारायण प्रसाद, डाॅ संजय कुमार, डॉ रविरंजन, डाॅ हीरा सिंह, डॉ बाल्मिकी पाण्डेय, डाॅ आकांक्षा पाण्डेय, डॉ विंध्याचल सिंह, डॉ राजेंद्र त्रिवेदी इत्यादि थे।

Share This Article