ईद अल अजहा की तैयारियां जोरो पर,जिलाधिकारी ने बताया सब।

Patna Desk

देश भर में मनाये जाने वाले ईद अल अजहा की तैयारियां जोरो पर हो इसी कड़ी कम पटना में धूम धाम से मनाए जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर नवाज के अदायगी की तैयारियां पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में की जा रही है,आगामी 29 जून की सुबह बकरीद की नमाज अदायगी को लेकर 28 जून से आमजनो के प्रवेश पर रोक नमाज खतम होने तक लगाया गया है इस पुरे आयोजन के तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम की जानकारी पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने देते हुए बताया है की आगामी 29 जून को बकरीद पर्व के नमाज अदायगी को लेकर पटना में 500 से 600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है वही गाँधी मैदान में मेडिकल टीम के साथ साथ पेयजल के साथ सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गए है ,जिलाधिकारी ने कहा की पर्व के मद्देनजर असामाजिक तत्वों और सोशल साइट्स पर आपसी सौहाद्र बिगड़ने वालों पर भी नजर राखी जा रही है फ़िलहाल 28 और 29 जून कार्यक्रम समाप्ति तक गाँधी मैदानमें आमजनो के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गई है।

Share This Article