आम की पेटी में कार्टून भर विदेशी शराब,शराबबंदी कानून का उड़ी धज्जियां, शराब तस्कर एक्टिव।

Patna Desk

मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में एनएच-80 पर मंगलवार की शाम नौवागढ़ी बोचाही के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप भान से 62 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने जब्त किया. जिसमें कुल 520.8 लीटर विदेशी शराब था. आम के पेटी की आड़ में किया जा रहा था शराब की तस्करी ।हालांकि चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप भान को जब्त कर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि बरियारपुर की ओर से पिकअप भान से भारी मात्रा में शराब तस्करी कर लाय जा रहा है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुफसिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष आईपीएस परिचय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बोचाही के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया. इसी दौरान एक पिकअप वाहन पुलिस कार्रवाई देखर कर पिकअप वाहन को छोड कर चालक फरार हो गया. पिकअप भान की तलाशी ली गयी तो उसने 62 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया. जिसमें इंपेरियर ब्लू का 67.2 लीटर, मैकडोबल कंपनी का 352.8 लीटर एवं स्टर्लीग कंपनी का 100.6 लीटर शराब था. विदित हो कि शराब तस्कर पिकअप वैन के नीचे में शराब रख उसके चारों ओर आम रख दिया था. आम की आड़ में ही विदेशी शराब की खैप तस्करी कर लाया जा रहा था. इस मामले में मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस तस्करों को शिनाख्त करने में जुट गयी है. । एएसपी परिचय ने बताया की शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार पुलिस अभियान चला रही है । जिसका परिणाम यह है की शराब तस्कर पकड़ा रहे है ।

 

Share This Article