फंदे पर झूल विधि विरुद्ध बालक ने दे दी जान ,जांच में जुटा प्रशासन।

Patna Desk

 

भागलपुर एक विधि विरुद्ध बालक का शव को बाथरूम में फंदे पर लटका हुआ मिला। बरारी पुलिस को उक्त बालक की आत्महत्या कर लेने की जानकारी दी गई ।मौके पर पहुंची बरारी पुलिस ने शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वही जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीओ धनंजय कुमार और बरारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। वही इस मामले को लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड और घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। बता दें कि मृतक बालक नाथनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जिसे मद्य निषेध विभाग की टीम ने 23 जून 2023 की शाम घर के सामने से हिरासत में लिया था और 24 जून को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया था। वहीं अभिभावक की तरफ से वरीय अधिवक्ता सूर्यनारायण सिंह ने उसे अभिभावक के संरक्षण में देने को लेकर किशोर न्याय बोर्ड में अर्जी दी थी। जिसके बाद उसके मुक्त करने संबंधी अर्जी पर सुनवाई होनी थी। वही इस संबंध में मृतक बालक के भाई ने बरारी थाने में अर्जी देकर भाई के साथ मारपीट कर बाथरूम में बंद कर देने, थाली बर्तन साफ कराने समेत कई गंभीर आरोप लगा कर प्रताड़ित करने की बात कही। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जब 24 जून को उससे मिलने गया था तो उसने मारपीट और प्रताड़ित करने की बात कही थी, फिर उसी शाम उसके भाई की तबीयत खराब होने की सूचना दी गई और अस्पताल आने को कहा गया। वहीं जब तबीयत खराब होने की सूचना पर जब अस्पताल पहुंचे तो भाई को मृत पाया।

Share This Article