रिमांड होम में फंदे से लटका मिला किशोर का शव, परिजनों ने जमकर किया हंगामा।

Patna Desk

 

भागलपुर बड़ी खंजरपुर स्थिति डीआईजी कोठी के पीछे मोहल्ले में स्थित पर्यवेक्षक गृह रिमांड होम में बंद एक विधि विरुद्ध किशोर मंगलवार देर शाम संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला था,घटना के बाद पर्यवेक्षक गृह के कर्मी किशोर को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, किशोर को अस्पताल लेकर पहुंचे कर्मियों ने इस बात की जानकारी प्रबंधक को दी इसकी जानकारी वरीय प्रशासनिक अधिकारियों और बरारी पुलिस को भी दी गई ,घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ धनंजय कुमार सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी मामले की जांच के लिए पहुंचे करीब 2 घंटे तक जांच चली साथ ही घटनास्थल की भी जांच की गई, वहीं घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया, परिजनों और ग्रामीणों ने घंटों रिमांड होम के मुख्य गेट पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही प्रदर्शन कर रहे परिजन और ग्रामीणों का कहना था कि मुझे इंसाफ चाहिए ,वही मृतक की बहन ने रिमांड होम के पास अपने भाई के गुनहगार को सजा दिलाने को लेकर जमकर हंगामा किया मृतक की बहन ने कहा सुबह अच्छे से मेरे भाई ने बात हुई है लेकिन मेरा भाई काफी परेशान था उसका कहना था कि यहां के कैदी मुझे काफी परेशान करते हैं कई बार मुझे मुंह में कपड़े डालकर पिटाई की है , मेरे से बर्तन मंजवाने का काम किया करते थे झाड़ू पोछा करवाते थे और भद्दी भद्दी गालियां देते थे इससे तंग आकर मेरा भाई डिप्रेशन में रहने लगा था, साथ ही उसकी बहन ने कहा इसका दोषी सिर्फ और सिर्फ रिमांड होम के प्रबंधक है अगर वह सजग रहते तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती गौरतलब हो कि मृतक किशोर ललमटिया थाने में शराब के साथ 4 दिन पहले पकड़ाया था और ललमटिया पुलिस ने इसे शराब के जुर्म में सलाखों के पीछे रखा था। मध निषेध विभाग द्वारा पकड़े जाने के बाद उसे जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे रिमांड होम भेजा गया था वही बता दें कि मृतक किशोर की मां 3 सप्ताह पूर्व ही मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ी गई थी और वर्तमान में महिला मंडल कारा में बंद है। वह इस मामले को लेकर बड़ी खंजरपुर क्षेत्र रिमांड होम में देर शाम किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पाकर परिवार के लोग मायागंज अस्पताल पहुंचे मृतक के मामा दुर्गा महल दार ने भी कहा कि रिमांड होम में साथ रहने वाले लड़के मेरे भगने के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करते थे।

Share This Article