पहली बारिश में ही धराशायी लाखों रुपए से पोखरा किनारे बना नवनिर्मित घाट,घटिया निर्माण की आशंका।

Patna Desk

 

दिनारा प्रखंड अंतर्गत बलियां पंचायत के ग्राम बलियां काली स्थान के समीप पोखरा के दो तरफ से कुछ ही दिनों पहले सीमेंट से बना पक्का घाट पहली बारिश में ही धराशायी हो गया। जिससे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता तथा घटिया निर्माण की आशंका जताई है। वहीं कई जगहों पर उसका फर्श भी धंस गया है। बता दें कि बलियां ग्राम पंचायत द्वारा इस घाट का निर्माण लगभग 13 लाख रुपए की लागत से किया गया था। नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि घाट निर्माण में पंचायत द्वारा घटिया स्तर का निर्माण किया गया। इसके चलते यह घाट पहली बारिश में ही ध्वस्त हो गई। नवनिर्मित बने इस घाट को कमीशनखोरी एवं भ्रष्टाचार को तरजीह देते हुए बली चढ़ा दिया गया। योजनाओं का भौतिक सत्यापन होने से पहले हीं मानसून की शुरुआत होते ही घाट ध्वस्त हो जाने और कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री में रेत-सीमेंट भी घटिया मिलाई गई ,इतना ही नहीं सामग्री के नाम पर बस खानापूर्ति की गई। जिससे अभी थोड़ी सी ही बारिश में ही घाट से रेत और सीमेंट बह गई है। ग्रामीणों ने इस कार्य योजना को लेकर जमकर गड़बड़ियों का आरोप लगाया है।ग्रामीणों के हवाले से बताया गया कि नवनिर्मित बना घाट में दरारें इस कदर आने शुरू हुए जैसे भुकंप में पहले दरारें आने के बाद मकान या कोई और चीज गिर कर धराशाई हो जाती है।उसी प्रकार ध्वस्त होता घाट को देख हम सभी ग्रामीण डर गये। लोगों ने बताया कि घाट का हो रहे नव निर्माण के समय सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार लोग हस्तक्षेप नहीं कर रहे थे। इस संबंध में जेई अनुज कुमार ने बताया कि घाट के निर्माण योजना के लिए साढ़े तेरह लाख रुपये स्वीकृत हुआ था,जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया ने बताया कि यह योजना साढ़े दस लाख रूपये राशि की थी। इस मामले में प्रखंड के बीपीआरओ ने बताया कि ध्वस्त हूए घाट कार्य को पुनः मुखिया द्वारा कराया जायेगा। अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

Share This Article