सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई पटना पुलिस, तमाम बिंदुओं पर ADG ने बताया सब कुछ।

Patna Desk

 

ADG जितेंद्र सिंह गंगवार के द्वारा प्रेस कॉन्फ़्रेंस बुलाया गया। प्रेस कांफ्रेंस में ADG ने कहा की सावन महीने में श्रद्धालु के सुविधा को लेकर 305 पुलिस पदाधिकारियों को तैनैथ किया गया है, इसके अलावा 2000 लाठी बल वाले पुलिस तैनाथ रहेंगे।

पुलिस के द्वारा बाँका, मुंगेर, भागलपुर, मुज़फ़्फ़रपुर , मोतिहारी, जमुई, बुग़ुसराई, खगड़िया में अतिरिक्त पुलिस बल तैनैथ किया गया है क़रीब 18 ज़िलों में बल को तैनैथ किया गया है।बिहार पुलिस अब सोशल मीडिया में ऐक्टिव हो गई है।इसको लेकर फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम भी बनाया गया।बिहार पुलिस को फ़ेसबुक और ट्विटर के ज़रिए 46 लाख लोगों ने पोस्ट को देखा है।

 

तीसरी खबर है को 4500 फ़र्ज़ सिम को बंद करने का प्रस्ताव भेजा गया इसमें 2800 सिम को बंद भी किया गया। इसके अलावा 1300 सिम केंद्रों पर कार्रवाही की जाएगी जहां से फर्जी सिम बेचे जाते है।बिहार/झारखंड में 300000 फर्जी सिम की जाँच हो रही है जल्द हीं इनकर करवाई होगी।

अब लोग ख़ुद हीं मोबाइल को ब्लॉक कर सकते है। इससे फ़ोन चोरी कम होगी, CIIR के तहत मोबाइल को सेल्फ ब्लॉक कर सकते है, ये फ़ोन 24घंटे में ब्लॉक हो जाएगी।जब पुराना मोबाइल ख़रीदने जाएँगे तो ये भी चेक कर सकते है। फ़ोन चोरी होने पर 139 कॉल करके बताएँ की फ़ोन चोरी हो गया है।

उसके बाद CIIR के वेबसाइट पर डालें इसकी कंप्लेन करें सकेंगे ,3 ऑप्शन रहेगा, ब्लॉक, अनब्लॉक, और स्टेटस देखने का आप अपने imei नो को डालके फ़ोन ब्लॉक कर सकते है, और जब फ़ोन ब्लॉक हो जाएगा फिर वो काम का नहीं रहेगा। अपराध कर्मियों पर कार्यवाही के तहत लूट/हत्या में वांछित कपिल यादव को भागलपुर से उठा लिया गया।

Share This Article