बिजली कि किल्लत ने मुंगेर में शिक्षा व्यवस्था कि खोली पोल।

Patna Desk

 

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार सजग है परंतु बिजली कि किल्लत ने शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दी है एक तस्वीर जो हम आपको दिखाने जा रहे है वो मुंगेर जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड क्षेत्र के असरगंज सीतादेवी जगमोहन साह बालिका प्लस टू विद्यालय की है । जहां शिक्षक एवं कर्मी दिन में भी मोबाइल फ्लैश जलाकर कार्य करने को मजबूर दिख रहे है । स्कूल प्रबंधन के द्वारा बिजली कट जाने के बाद इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं को गई है जिस कारण लाइट काट जाने के बाद पूरा विधालय अंधकारमय हो जाता है। यही वजह है शिक्षाकर्मी अंधेरे मे मोबाइल के फ्लैश लाइट से काम करने को विवश हैं। कार्य कर रहे कर्मी से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया की विधालय का नया बिल्डिंग बना है । लाइट का कनेक्शन भी है पर लाइट चले जाने के बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है पर छात्रों का काम करना भी जरूरी है। समय पे कार्य नहीं हुआ तो छात्रों को परेशानी होती है । इस कारण वे मोबाइल फ्लैश के लाइट में कार्य कर रहे है ताकि छात्रों को परेशानी न हो ।

Share This Article