मोनी लांड्रिंग के आरोप में उड़ीसा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भाजपा नेता बेल मिलने के बाद पहुँचे मुंगेर।

Patna Desk

मोनी लांड्रिंग के आरोप में उड़ीसा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीएम उड़ीसा न्यायलय से बेल मिलने के बाद पहुंचे मुंगेर किया प्रेस कांफ्रेंस । कहा राजनीतिक विरोधी के इशारे पर महज एक एफआईआर की बात पर रात में 8 गाड़ी पुलिस आकर उन्हें पकड़ कर ले गई थी । जबकि न्यायलय ने उसपे 420 का लगा आरोप से मुक्त करते हुए जमानत दे दिया ।

मनी लांड्रिंग ऐसे आरोप मुक्त होकर कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मुंगेर के कद्दावर भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीएम अमरेश उड़ीसा से मुंगेर पहुंचे ही किया प्रेस कांफ्रेंस। और कहा कि वैश्य समुदाय में उनकी राजनीतिक बढ़त को देखते हुए विरोधियों ने साजिश के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे केस में हंसाने का षड्यंत्र रचा था। लेकिन कोई साक्ष्य नहीं रहने के कारण कोर्ट ने उन्हें 420 के आरोप से मुक्त करते हुए तुरंत जमानत दे दिया। राजनीतिक विरोधियों को करारा जवाब देते हुए उन्होंने मीडिया के समक्ष जोरदार तरीके से कहा कि वह पहले भी भाजपा में थे अब और मजबूती के साथ भाजपा ने बने रहेंगे। कहा कि राजनीतिक विरोधी के इशारे पर महज एक एफआईआर की बात पर रात में 8 गाड़ी पुलिस आकर उन्हें पकड़ कर ले गई थी जबकि पुलिस के पास उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट तक नहीं था। वह राजनीति और समाज सेवा के साथ एक व्यवसाई भी हैं उनका सारा वित्तीय लेनदेन आयकर विवरणी में दर्ज है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे वैश्य समुदाय से आते हैं और वैश्य समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ को देख उनको बदनाम करने के लिए विरोधियों साजिश रची थी जो कोर्ट से आरोप मुक्त होने के बाद नाकाम हो गई है शीघ्र ही इस साजिशकर्ता का वह खुलासा देख कर देंगे ।

Share This Article