श्रावणी मेले में दिखे एक कुंटल बजनी कांवर, 15 युवाओं की टोली लेकर जा रहे इसे बाबा धाम।

Patna Desk

 

भागलपुर, इन दिनों भोलेनाथ को प्रसन्न करने का पावन मास सावन चल रहा है, जिसको लेकर भागलपुर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर देश के अलग-अलग राज्यों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने के बाद अपने कावड़ में पवित्र गंगाजल भरकर पैदल 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाबा वैद्यनाथ को जलाभिषेक करने के लिए कावड़ यात्रा पर निकल रहे हैं, देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग वेशभूषा के साथ-साथ जलाभिषेक करने के लिए अलग-अलग ढंग के अनोखे कावड़ भी अपने साथ ले जा रहे हैं, बंगाल से आए 15 युवाओं की टोली 1 क्विंटल वजनी कावर के साथ बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए, जिसको पीतल और बांस से बनाने में 2 माह का समय लगा है, इस दौरान कमरिया श्रद्धालुओं ने बताया कि भोलेनाथ सबकी खबर रखता है और वह हम सब ऊपर प्रसन्न रहें इसी कामना के साथ हम लोग बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने जा रहे हैं, साथ ही बंगाल से आए युवाओं की टोली ने कहा कि हम लोग प्रभु से यही प्रार्थना करेंगे कि भारत को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाए, देखिए क्या कह रहे हैं बंगाल से आकर्षक कांवर लेकर पहुंचे कावड़िया श्रद्धालु .

Share This Article